मिर्जापुर, अगस्त 30 -- मिर्जापुर,संवाददाता। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के साथ जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जेल में निरूद्ध बंदियों से बातचीत कर मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। बंदियों के बैग, झोला आदि की तलाशी भी ली गई। उन्होंने जेल अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि जेल में निरूद्ध महिला बंदियों के बच्चों के लिए दूध आदि की भी व्यवस्था बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट अंशुल हिंदल, अधीक्षक डा. राजेन्द्र प्रताप चैधरी, जेलर जय शंकर प्रसाद उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...