मुरादाबाद, फरवरी 24 -- यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर डीएम अनुज सिंह एवं एसएसपी सतपाल अंतिल द्वारा परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने महाराजा अग्रसेन इण्टर कालेज, मैथोडिस्ट गर्ल्स इण्टर कालेज सहित अन्य परीक्षा केन्द्रों में चल रहीं परीक्षाओं का जायजा लिया। परीक्षा केन्द्रों में संचालित सीसीटीवी कंट्रोल रूम, स्ट्रांग रूम सहित अन्य व्यवस्थाओं को परखा। इसके साथ ही, उन्होंने परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने हेतु उपस्थित अधिकारियों को उचित दिशानिर्देश दिए। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, स्टेटिक मजिस्ट्रेट सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...