बुलंदशहर, जुलाई 27 -- जिले में आरओ-एआरओ परीक्षा को कराने के लिए बनाए गए केंद्रों पर शनिवार को डीएम व एसएसपी ने निरीक्षण कर सीटिंग प्लान को देखा और संबंधित मजिस्ट्रेटों को परीक्षा कराने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने कहा कि परीक्षा को सकुशल, सुचितापूर्ण, नकलविहीन संपन्न कराने के लिए जिन अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है वह उनका पूरी तरह से निर्वाहन करें। परीक्षा में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। डीएम श्रुति व एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने नगर क्षेत्र के रैनेसा स्कूल व डीपीएस का निरीक्षण करते हुए सीटिंग प्लान का जायाजा लिया। उन्होंने परीक्षा कक्षों, सीसीटीवी कंट्रोल रूम, प्रश्न पत्रों को रखने के लिए बनाए गए कक्ष का निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया गया कि आयोग के निर्देशों के अनुसार सभी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने...