सहारनपुर, जुलाई 4 -- देवबंद कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र डीएम मनीष बंसल और एसएसपी आशीष तिवारी ने देवबंद से उत्तराखंड स्थित बार्डर और रामपुर मनिहारान तक कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को यात्रा के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। गुरुवार शाम डीएम मनीष बंसल और एसएसपी आशीष तिवारी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधाओं और सुरक्षा उपायों का जायजा लिया और अधिनस्थ अधिकारियों को कांवड़ यात्रियों के लिए रास्ते में शौचालय, पेयजल, और चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो। ...