मेरठ, जून 25 -- मंगलवार शाम डीएम डॉ. वीके सिंह और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया। डीएम ने पूर्व में कांवड़ यात्रा के दौरान बिजली की लाइनों से हुई दुर्घटनाओं का संज्ञान लिया। साथ ही ऐसी घटनाएं फिर ना हो उसके लिए सभी लाइनों को दुरुस्त कराने व खंभों को प्लास्टिक से कवर करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि कांवड़ में उन्हें सारी व्यवस्था फुलप्रूफ चाहिए। कोई कमी न हो। कोई लापरवाही न हो। डीएम ने कांवड़ को लेकर 28 जून को विश्वविद्यालय स्थित बृहस्पति भवन में बैठक बुलाई है। आगामी 11 जुलाई से सावन के साथ ही कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है, जिसको लेकर पुलिस-प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। मंगलवार को डीएम डा.वीके सिंह व एसएसपी डा.विपिन ताड़ा ने चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग का निरीक्षण किया। संबंधित विभाग के अधिकारियों को स...