नई दिल्ली, जुलाई 7 -- यूपी के मथुरा में गोवर्धन के मुड़िया मेले में तैनात होमगार्ड डीएम-एसएसपी के ई-रिक्शे को परिक्रमा मार्ग में घुसने से रोकने के बाद दिन भर डरा-सहमा रहा। इसके बाद मीडिया में घटना की खबर में एसएसपी द्वारा उसे पुरस्कृत करने के बयान पर वह फूला नहीं समाया। विदित हो कि गोवर्धन में विगत शुक्रवार से मुड़िया मेले का विधिवत आगाज हो गया है। इससे पूर्व मेले के सभी ड्यूटी प्वाइंट पर अधिकारी कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं। उन्हें हर हाल में गिरिराज महाराज के सप्तकोसी परिक्रमा मार्ग में सभी तिपहिया-चौपहिया वाहनों को प्रवेश नहीं करने देने के सख्त आदेश दिए गए हैं। शनिवार को डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह एवं एसएसपी श्लोक कुमार द्वारा ई-रिक्शा में बैठकर अन्य अधिकारी कर्मचारियों के साथ परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया जा रहा था। राधाकुंड परिक्रमा म...