सहारनपुर, जनवरी 5 -- सोमवार को तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने आमजन की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उनके समक्ष 88 फरियादियों ने न्याय की गुहार लगाई जिनमें एक शिकायत का मौके पर निस्तारण कराया गया। बता दे कि सम्पूर्ण समाधान दिवस प्रथम व तृतीय शनिवार को आयोजित किया जाता है, लेकिन बीते शनिवार को छुट्टी होने के कारण बेहट तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस सोमवार को आयोजित हुआ। जिसमें जिलाधिकारी मनीष बंसल और डीआईजी/एसएसपी आशीष तिवारी ने जनसमस्याएं सुनी। उनके समक्ष राजस्व, पुलिस, विकास, बिजली, जल निगम, समाज कल्याण, सिंचाई सहित विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतें दर्ज की गईं। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायतों ...