देहरादून, अक्टूबर 30 -- जिलाधिकारी सविन बंसल ने जिला प्रशासन द्वारा शुरू किए गए एसएनसीयू (विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई) के अपग्रेड कार्यों में विलम्ब होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर फटकार लगाई। जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में जिला चिकित्सालय कोरोनेशन के निर्माण कार्यों एवं एवं विभिन्न व्यवस्थाओं, सुविधाओं की अचानक समीक्षा बैठक बुलाई। बैठक में जिला चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधाओं, उपकरणों की स्थिति, दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सकीय सेवाओं की गुणवत्ता तथा अस्पताल में आने वाले मरीजों की संख्या की समीक्षा की गई। जिला प्रशासन के प्रयासों से विगत वर्ष जिला चिकित्सालय में प्रारम्भ किए गए एसएनसीयू से अब तक 500 बच्चे स्वास्थ्य लाभ ले चुके हैं। विगत बैठक में जिलाधिकारी ने एसएनसीयू को 06 बैड से बढ़ाकर 1...