मुंगेर, दिसम्बर 3 -- मुंगेर, एक संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को किला परिसर स्थित इंडोर स्टेडियम में बनाए गए ईवीएम वेयरहाउस का संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी राजीव रंजन भी उपस्थित रहे। डीएम ने बताया कि, यह निरीक्षण आयोग के निर्देशानुसार किया गया रूटीन त्रैमासिक आंतरिक निरीक्षण था। निरीक्षण के तहत बिहार विधानसभा आम निर्वाचन- 2025 के बाद सील किए गए ईवीएम मशीनों के रख-रखाव की विस्तृत जांच की गई। निरीक्षण में सभी ईवीएम सुरक्षित एवं निर्धारित मानकों के अनुरूप संरक्षित पाए गए। डीएम ने कहा कि, चुनाव आयोग के निर्देश के तहत ईवीएम वेयरहाउस का त्रैमासिक आंतरिक तथा मासिक बाह्य निरीक्षण अनिवार्य है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक के साथ आज संयुक्त निरीक्षण किया गया, ताकि मशीनो...