पीलीभीत, मई 20 -- गन्ना राज्यमंत्री के जिला प्रतिनिधि कपिल अग्रवाल ने हरदासपुर क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को लेकर डीएम संजय कुमार सिंह से मुलाकात की। शमशान भूमि के खराब हो चुके टीन शेड और 11 हजहार की बिजली लाइन पर ध्यान आकृष्ट किया। प्रतिनिधिमंडल ने एडीएम ऋतु पूनिया से भी कुछ बिंदुओं पर चर्चा की किसान हरभजन सिंह ने टीन शेड बदलवाने व लाइन को हटवाने का आग्रह किया। जसवंत सिंह ने बिजली आपूर्ति को लेकर पोल खड़े किए जाने और लाइनों को सही कराने का आग्रह किया ताकि आगामी दिनों में धान की रोपाई के वक्त कोई खतरा न रहे। डीएम ने अधिशाशी अभियंता विद्युत को तत्काल समस्याओं के बाबत निर्देशित किया। हरजीत सिंह ने हरदासपुर से धोबीघाट ग्राम को जाने वाली खराब पड़ी सड़क के बारे में बताया और इसके निर्माण पर जोर दिया। पूर्व चेयरमैन अजय गोयल ने वरिष्ठ भाजपा न...