बदायूं, अक्टूबर 11 -- बिसौली। सीमा पर शहीद मोहित राठौर के परिवार ने निर्माणाधीन शहीद मोहित राठौर पार्क के रास्ते को लेकर डीएम और एडीएम कार्यालय में गुहार लगाई है। मगर अधिकारियों से मुलाकात न होने पर परिवार मायूस होकर लौट आया। परिवार का कहना है अब सरकार का दरबाजा खटखटाया जायेगा। शहीद मोहित सिंह राठौर के पिता नत्थू सिंह राठौर और दर्जनभर पूर्व सैनिकों ने बताया 15 दिन पहले तहसीलदार विजय शुक्ला से मुलाकात की थी। तहसीलदार विजय शुक्ला ने एक सप्ताह में रास्ते के निस्तारण का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। शहीद परिवार का कहना है जब शहीद का अंतिम संस्कार हुआ था, तब अधिकारियों ने हर संभव मदद का वचन दिया था, पर आज परिवार मात्र चार मीटर रास्ते के लिए दर-दर भटक रहा है। पूर्व सैनिकों ने चेतावनी दी है। यदि शीघ्र रास्ते का निस्तारण नही...