पीलीभीत, जुलाई 13 -- पीलीभीत,संवाददाता। डीएम-एएसपी ने थाना समाधान दिवस पर जहानाबाद और अमरिया थाने में पहुंचकर जनशिकायतों को सुना। राजस्व संबंधी शिकायतों के लिए राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीमों का गठन कर मौके पर जाकर निस्तारण करने के निर्देश दिए। माह के दूसरे शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में डीएम ज्ञानेंद्र सिंह और एएसपी विक्रम दहिया ने थाना जहानाबाद व अमरिया में पहुंचकर जनशिकायतों को सुना। जनसुनवाई के दौरान डीएम ने लोगों की शिकायतें सुनते हुए त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। आपसी विवाद, भूमि विवादों संबंधी शिकायतों के संबंध में संबधित क्षेत्र के लेखपाल व पुलिस कर्मचारियों द्वारा मौके पर जाकर समस्या के निस्तारण के निर्देश दिये। डीएम ने कहा कि थाना समाधान दिवस पर कोई भी कर्मचारी बिना अनुमति के अनुपस्थित न रहे। उन्होंने थाना प्रभारियों क...