बुलंदशहर, सितम्बर 29 -- जिलाधिकारी श्रुति, एसएसपी दिनेश कुमार सिंह और अपर जिला जज प्रीति श्रीवास्तव ने सोमवार को संयुक्त रूप से जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। जेल में बंद बंदियों के लिए जेल प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बंदियों से वार्ता करते हुए आवश्यक जानकारी ली गई। बंदियों द्वारा कोई भी समस्या प्रकाश में नहीं लाई गई। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिपाठी, जेल अधीक्षक कोमल मंगलानी और जेलर उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...