बांदा, जुलाई 23 -- बांदा। संवाददाता डीएम आवास में काम कर रहे माली की अचानक हालत खराब हो गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अतर्रा थाना क्षेत्र के पचोखर गांव के मजरा तलइया पुरवा निवासी 30 वर्षीय प्रदीप पुत्र महेश उद्यान विभाग नर्सरी में माली के पद पर काम करता था। तीन माह से वह डीएम आवास में काम कर रहा था। बुधवार की दोपहर उसकी अचानक हालत बिगड़ गई। वह गिर कर अचेत हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। मृतक के पत्नी उमा देवी ने बताया कि उसकी तबीयत ठीक नहीं रहती थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...