प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 9 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। जमीन विवाद में राजस्व और पुलिस टीम की पैमाइश के बाद भी समाधान न होने का आरोप लगाते हुए एक युवक ने रविवार शाम डीएम आवास के सामने खुद पर पेट्रोल उड़ेलकर आत्मदाह का प्रयास करने लगा। हालांकि, गेट पर मोजूद गार्डों ने उसे बचा लिया। बाद में पुलिस उसे कोतवाली ले गई। देल्हूपुर के विश्वनाथगंज बाजार में अविनाश जायसवाल का उसके परिवार के ही लोगों से हाईवे पर स्थित कमरे को लेकर विवाद चल रहा है। इस बीच शिकायत पर पुलिस और राजस्व की टीम मौके पर गई लेकिन मामला निस्तारित नहीं हो सका। बाद में पुलिस ने दोनों पक्ष का शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया। अविनाश अपने चाचा राजाराम के साथ रविवार शाम करीब पांच बजे डीएम आवास पर पहुंचा। गेट पर पहुंचते ही कोल्डड्रिंक की बोतल में लिए पेट्रोल खुद पर उड़ेलकर देल्हूपुर प...