बागपत, जून 12 -- भीषण गर्मी के बीच हीट स्ट्रोक के मामले सामने आने लगे है। बुधवार को डीएम आवास पर सुरक्षा ड्यूटी में तैनात होमगार्ड हीट स्ट्रोक से बेहोश हो गया। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से होमगार्ड को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। चिकित्सक होमगार्ड को उपचार देने में लगे है। डौला गांव रहने वाला अनिल सिसौदिया होमगार्ड का जवान है। वर्तमान में उसकी तैनाती डीएम आवास पर चल रही है। बताया जाता है कि बुधवार की दोपहर अनिल सिसौदियां डीएम आवास के बाहर खड़ा था। इसी बीच उसे हीट स्ट्रोक पड़ा ओर वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। साथी जवानों ने अनिल सिसौदियां को जमीन पर पड़े देखा, तो उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में उन्होंने होमगार्ड के परिजनों को सूचना दी, साथ ही कॉल करते हुए एंबुलेंस को मौके पर बुला लिया। सूचना मिलते ही एंबुलेंस डीएम आवास पर पहुंच गई। इसक...