कौशाम्बी, नवम्बर 15 -- डीएम आवास के समीप स्थित एक शादी वाले मकान से ताला तोड़कर शुक्रवार रात चोरों ने नकदी, गहने समेत हजारों का माल पार कर दिया। सुबह गृहस्वामी को घटना की जानकारी पड़ोसियों से हुई। उनकी तहरीर लेकर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के कटरी निवासी उमादत्त द्विवेदी ने मंझनपुर में डीएम आवास के समीप मकान बनवा रखा है। परिवार के साथ वह इसी मकान में रहते हैं। 20 नवंबर को उनके बेटे आशीष का तिलक और 24 नवंबर को बारात है। शादी की तैयारियों के लिए शुक्रवार की सुबह पूरा परिवार पैतृक गांव चला गया था। इस दौरान रात को मुख्य द्वार का ताला तोड़कर भीतर घुसे चोर चार हजार रुपये नकद, करीब छह चांदी के सिक्के, चांदी के हजारों रुपये कीमत के अन्य गहने, पीतल के बर्तन आदि सामान उठा ले गए। सुबह पड़ोसियों ने मकान का ताला टूट...