पटना, मई 31 -- गांधी मैदान थाना क्षेत्र में फोन झपटमार सक्रिय हैं और लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं। बाइक सवार बदमाशों ने डीएम आवास के गेट के समीप सुबह की सैर पर निकले शख्स का मोबाइल झपट लिया और फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर गांधी मैदान पुलिस केस दर्ज कर बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। सुंदर राजन बिस्कोमान के पास बैंक रोड स्थित अपार्टमेंट में रहते हैं। गुरुवार की सुबह करीब चार बजे वह सैर के लिए निकले थे। वे गांधी मैदान स्थित डीएम आवास के गेट के समीप पहुंचे थे, तभी पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और सुंदर राजन का मोबाइल झपट लिया और फरार हो गए। पीड़ित ने झपटमारी की शिकायत गांधी मैदान थाने में की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...