भागलपुर, नवम्बर 17 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बरारी थाना क्षेत्र में डीएम आवास के पास सुरखीकल में हुए एक्सीडेंट में खगड़िया के रहने वाले व्यक्ति शिव शक्ति सिंह की मौत हो गई। घटना रविवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे घटित हुई। वे खगड़िया के गोगरी जमालपुर स्थित फतेहपुर के रहने वाले थे। बाइक के धक्क से वे गंभीर रूप से जख्मी हुए थे। घटना में बाइक सवार युवक किशन कुमार भी जख्मी हुआ है जिसका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। जख्मी युवक बरारी थाना क्षेत्र के नंदलाल लेन का रहने वाला है। घटना को लेकर मृतक के बेटे सूरज कुमार ने मायागंज अस्पताल स्थित पुलिस कैंप में अपना बयान दर्ज कराया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है। पत्नी की आंख का हुआ था ऑपरेशन, भाई के घर से खाना लेकर लौट रहे थे पुलिस के समक्ष द...