कानपुर, अक्टूबर 29 -- कानपुर देहात,संवाददाता डीएम आवास के पास जेसीबी से की जा रही खुदाई के दौरान पीएनजी की भूमिगत गैस पाइप लाइन टूट गई। लाइन फटने से गैस के रिसाव होने लगा तो यहां अफरातफरी मच गयी। डीएम आवास के पास गैस पाइप लाइन फटने की जानकारी मिलते ही एसडीएम तथा दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गये। लोगों को सचेत करने के साथ ही इन्हें समझाकर माहौल सामान्य कराया गया। इस दौरान कुछ देर के लिये यातायात भी रोका गया। सीएफओ ने बताया कि स्थिति सामान्य है लीकेज को ठीक किया जा रहा है। माती में जिलाधिकारी के आवास के पास एक प्लाट में पेड़ का पुराना ठंठ स्थित है। इस ठूंठ को हटाने के लिये जेसीबी से पुराने पेड़ का ठूंठ को उखाड़ा जा रहा था। इसी दौरान जीसीबी की चपेट में आने से ठूंठ उखाडऩे के दौरान अंडरग्राउंड पीएनजी गैस पाइप लाइन फट गई। इससे तेज आवाज क...