मुजफ्फरपुर, नवम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर के चार महत्वपूर्ण इलाकों में रविवार सुबह लगातार चार घंटे बिजली गुल रही। डीएम आवास, जिला न्यायाधीश आवास के अलावा रेड क्रॉस और कर्बला रोड में 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली गुल रही। विद्युत आपूर्ति शहरी क्षेत्र-एक के कार्यपालक अभियंता विजय कुमार ने बताया कि सिटी पार्क पीएसएस से 11 केवी कोर्ट परिसर फीडर में केबल स्ट्रिंगिंग और चार्जिंग कार्य को लेकर बिजली काटी गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...