फतेहपुर, नवम्बर 4 -- फतेहपुर। लापता पत्नी, बेटी और नातिन से आहत एक अधेड़ ने कलेक्ट्रेट में शरीर में डीलज उड़ेल कर आत्मदाह का प्रयास किया। आग लगाने से पहले कैम्पस में मौजूद होमगार्ड के जवानों ने अधेड़ को दबोच लिया। एडीएम के सामने फफकते हुए अधेड दास्तां बयां करते हुए आरोप लगाया कि पुलिस कार्रवाई के बजाय आरोपियों को थाने बुलाकर छोड़ दिया। किशनपुर थाना क्षेत्र के बरैंची गांव निवासी ट्रक चालक दीपक यादव की पत्नी उर्मिला, विवाहित पुत्री रुबी उसकी तीन वर्षीय बेटी काव्या तथा छोटी पुत्री रजनी 25 अक्टूबर को घर से लापता हुए थे। परिवार के लापता हुए दस दिन बीत जाने के बाद भी पता नहीं चल सका। सोमवार को परेशान ट्रक चालक दीपक अपने दामाद अंकित के साथ डीएम से शिकायत करने कलेक्ट्रेट पहुंचा। वह अपने साथ झोले में एक बोतल डीजल साथ लाया था। अधिकारी के के नहीं मि...