हाथरस, जनवरी 24 -- डीएम आफिस के नाम पर युवक से ठगी,मुकदमा दर्ज -(A) डीएम आफिस के नाम पर युवक से ठगी,मुकदमा दर्ज -(A) सादाबाद के गढ़ी हुलासी का युवक हुआ ठगी का शिकार डीएम के आदेश पर सादाबाद में दर्ज हुआ मुकदमा,जांच शुरू सादाबाद के क्षेत्र के गांव गढ़ी हुलासी का एक युवक शस्त्र लाइसेंस बनवाने के नाम पर ठगी का शिकार हो गया। डीएम आफिस के नाम पर युवक से साढ़े सात हजार रुपये ठग लिये। मामला डीएम तक पहुंचा तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। गांव गढ़ी हुलासी निवासी संजीव के ताऊ ओमवीर सिंह पुत्र हरप्रसाद ने बंदूक का नवीन लाइसेंस बनवाने के लिए कुछ समय पूर्व कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में आवेदन पत्र जमा किया। आवेदन पत्र पर संजीव का नंबर अंकित किया गया। 22 दिसंबर को अज्ञात नंबर से मोबाइल नंबर पर फोन आय। फोन करने वाले व्यक्ति ने अन...