गोरखपुर, जून 21 -- गोरखपुर : सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता (गंडक) कार्यालय के सामने उत्तर प्रदेश इंजीनियर्स एसोसिएशन के अभियंताओं का धरना-प्रदर्शन शुक्रवार को जारी रहा। अभियंता डीएम आजमगढ़ के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अभियंताओं ने कहा कि चरणबद्ध आंदोलन तक जारी रहेगा। जब तक अधिशासी अभियंता के साथ दुर्व्यवहार करने वाले डीएम के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी। वक्ताओं ने कहा कि डीएम आजमगढ़ का कृत्य उचित नहीं है। इसलिए हर जिले में अभियंता समूह घटना के विरोध में कार्रवाई की मांग कर रहा है। धरना प्रदर्शन में एमके प्यासी, महेंद्र प्रसाद चौबे, वीरेंद्र यादव, यशवंत, अशोक कुमार यादव, प्रदीप कुमार, श्रीकांत चौधरी, नरसिंह यादव, असद खान, अमित कुमार शंकर, केपी सिंह, देवेंद्र कुमार सिंह और नजमुद्दीन अहमद सहित बड़ी संख्या...