बिजनौर, जून 19 -- आजमगढ़ डीएम द्वारा अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग के साथ किए गए र्दुव्यवहार के खिलाफ उ. प्र. इंजीनियर्स एसोसिएशन ने धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के बाद इंजीनियर्स ने मुख्यमंत्री को संबोधित तीन सूत्रीय मांगपत्र डीएम को सौंपा। बुधवार को उ. प्र. इंजीनियर्स एसोसिएशन के बैनर तले सिंचाई और लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर्स ने पीडब्लूडी के डाक बंगले में हाथों में काली पटटी बांधकर धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश के अभियंता अपनी निष्ठा और लगन के साथ विकास कार्यों को कराते हुए प्रदेश की जनता को जनहित के कार्यों का लाभ पहुंचा रहे है। इस सबके बावजूद अभियंताओं के उत्पीड़न व उनके पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने की घटनाएं आए दिन सामने आ रही है। डीएम आजमगढ़ ने सिंचाई विभाग के अधिकारी के साथ बदसलूकी व मारपीट की। जिससे...