कौशाम्बी, जून 18 -- मंझनपुर, संवाददाता। डीएम आजमगढ़ के खिलाफ अभियंताओं ने मोर्चा खोल दिया है। सिंचाई विभाग के एक्सईएन को आवास बुलाकर मारपीट करने के मामले को लेकर अभियंताओं ने बुधवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। साथ ही मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन देकर डीएम को बर्खास्त करने के साथ ही एफआईआर दर्ज करने की मांग उठाई है। सिंचाई विभाग के एक्सईएन जगदीश लाल के नेतृत्व में कई विभागों के अभियंता बुधवार को प्रदर्शन करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। एसडीएम न्यायिक अर्जेंद्र सिंह को ज्ञापन देते हुए एक्सईएन जगदीश लाल ने बताया कि डीएम आजमगढ़ ने सिंचाई विभाग के एक्सईएन अरुण सचदेव को आवास बुलाकर बेरहमी से पीटा था। बताया कि प्रदेश के कई डीएम इसी तरह अभियंताओं का उत्पीड़न कर रहे हैं। इस घटना के बाद से अभियंताओं में आक्रोश है। अभियंताओं ने मांग की है कि डीएम आजमगढ़...