रामपुर, जून 19 -- रामपुर। आममगढ़ में सिंचाई के अधिशासी अभियंता से कथित बदसलूकी और मारपीट करने में प्रदेशभर के इंजीनियर्स वहां से डीएम से मुखर हो गए हैं। बुधवार को रामपुर में इंजीनियर्स डीएम से मिले और सीएम को नामित ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने डीएम आजमगढ़ के खिलाफ निलंबन और मुकदमे की कार्रवाई के साथ ही कई जांचें कराए जाने की मांग उठाई है। रामपुर में उत्तर प्रदेश इंजीनियर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में तमाम विभागों के इंजीनियर्स डीएम जाेगिंदर सिंह से मिले। उन्हें प्रकरण से अवगत कराते हुए मुख्यमंत्री को नामित ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि आजमगढ़ में डीएम ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता अरुण सचदेव को कैम्प कार्यालय में बुलाकर डंडे से सिर्फ इसलिए पीटा गया क्योंकि उन्होंने डीएम की मांगी गई सूचनाओं के संबंध में एसडीएम को पत्र लिख दिया था। डी...