लखनऊ, जून 18 -- आजमगढ़ के जिलाधिकारी की ओर से सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता से अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को सिंचाई भवन में प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदेश के सभी अभियंत्रण विभागों, निगमों और सार्वजनिक उपक्रमों के अभियंता भारी संख्या में मौजूद रहे। मौजूद अभियंताओं ने जिलाधिकारी आजमगढ़ के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किये जाने मांग को लेकर चार सूत्री ज्ञापन मुख्यमंत्री को प्रेषित किया है। दरअसल, रविंद्र कुमार (द्वितीय) जिलाधिकारी आजमगढ़ की ओर से 13 जून को अपने कैंप कार्यालय में सिंचाई विभाग बाढ़ खंड आजमगढ़ के अधिशासी अभियंता इं. अरुण सचदेव के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट की थी, जिसके विरोध में 16 जून को उप्र इंजीनियर्स एसोसिएशन ने आपात बैठक बुलाकर जिलाधिकारी आजमगढ़ के कृत्य की घोर निन्दा करते हुए आक्रोश व्यक्त किया गय...