देहरादून, मार्च 4 -- देहरादून। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने प्रदेश के सभी डीएम को अपने अपने जिले में शिक्षा से संबंधित योजनाओं की संपूर्ण जिम्मेदारी लेने के निर्देश दिए। मंगलवार को सचिवालय में समग्र शिक्षा तथा सम्पर्क फाउण्डेशन की संपर्क योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डीएम स्कूली शिक्षा के कायाकल्प के लिए शिक्षा से संबंधित सभी योजनाओं की ऑनरशिप लें। संपर्क योजना की महीने में एक बार अनिवार्य रूप से समीक्षा की जाए। विद्या समीक्षा केंद्र के मार्फत भी संपर्क योजना का नियमित अनुश्रवण किया जाए। उन्होंने चम्पावत, सितारगंज, पौड़ी, खिर्सू, डीडीहाट तथा ऊखीमठ ब्लॉक में सम्पर्क योजना के संचालन पर विशेष फोकस करने के निर्देश भी दिए। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि राज्यभर में 3237 प्राथमिक विद्यालय और 1100 उच्च प्राथमिक ...