नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- यूपी के बलरामपुर में पचपेड़वा खंड विकास अधिकारी कार्यालय (बीडीओ दफ्तर) में डीएम पवन अग्रवाल ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एक व्यक्ति के हाथ में कई लोगों के आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र देखकर डीएम चौंक गए हुए। नाराजगी जताते हुए पूछताछ की तो सही जवाब नहीं मिला। इस पर उस व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही विकास कार्यों व योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही पर सचिव को निलंबित कर दिया। एडीओ पंचायत पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। डीएम के सख्त तेवर को देखकर अधीनस्थ अधिकारियों में भी हड़कंप मची रही। जिस व्यक्ति के हाथ में आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र था, वह बिचौलिया बताया जा रहा है। डीएम पवन अग्रवाल ने खंड विकास अधिकारी कार्यालय पचपेड़वा का शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया था। पटल पर एक संदिग...