धनबाद, फरवरी 25 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता बैंकमोड़ बने निगम के डीएमसीए मॉल समेत 13 सैरात और पार्किंग की बंदोबस्ती इस बार ऑनलाइन होगी। ऑनलाइन बंदोबस्ती से पहले इच्छुक संवेदकों को निगम की ओर से ट्रेनिंग दी जाएगी। 27 फरवरी को न्यू टाउन हॉल में निगम की ओर से प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा। भारत सरकार की कंपनी एमएसटीसी की नगर निगम के भवन, पार्किंग और सैरात की ऑनलाइन बिडिंग कराई जा रही है। प्रशिक्षण कार्यक्रम सुबह 11 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक चलेगा। इसके बाद 12 मार्च को ऑनलाइन बिडिंग कराई जाएगी। एमएसटीसी के पोर्टल पर सुरक्षित राशि जमा करने की अंतिम तिथि 11 मार्च निर्धारित की गई है। नगर आयुक्त ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जो भी बिडर इसमें सम्मलित होना चाहते हैं, वह न्यू टाउन हॉल के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होकर इसकी पूरी जानकारी प्राप्त क...