धनबाद, जून 19 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। शहर में भले ही सरायढेला और धैया में नए व्यावसायिक केंद्र विकसित हो रहे हों लेकिन शहर के व्यवसायियों के लिए अभी भी बैंक मोड़ पसंदीदा व्यावसायिक स्थल है। इसका एक उदाहरण नगर निगम द्वारा बैंक मोड़ में बनाए गए डीएमसी मॉल की दुकानों की बंदोबस्ती में देखने को मिला। यहां एक कारोबारी ने दो लाख 78 हजार रुपए मासिक किराए पर 988 वर्गफीट की दुकान ले ली। नौ वर्षों के लिए निगम दुकान का एग्रीमेंट करेगा। एमएसटीसी पोर्टल के माध्यम से पारदर्शिता बनाए रखने के लिए धनबाद नगर निगम ने ऑनलाइन बंदोबस्ती की। डीएमसीए मॉल में बनी 69 दुकानों में से कुल 31 दुकानों की नीलामी की गई। बोली लगाने वाले कारोबारियों ने ऑनलाइन प्रक्रिया में घर बैठे भाग लिया। विशेष रूप से एक दुकान के लिए अधिकतम बोली 282 प्रति वर्गफीट तक पहुंची, जबकि उसका ...