धनबाद, फरवरी 16 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता शहर के बैंक मोड़ में नगर निगम का मार्केट कॉम्पलेक्स द डीएमसी मॉल को शनिवार को ओपन किया गया। मॉल में बनी दुकानों को देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय दुकानदार व अन्य व्यापारी पहुंचे। निगम की ओर से प्रतिनियुक्त अधिकारी व कर्मियों ने दुकानों का भ्रमण कराया। निगम का कहना है कि जो भी लोग मॉल में दुकान लेना चाहते हैं, वे यहां आकर देख सकते हैं। उसके बाद ऑनलाइन बिडिंग में हिस्सा लें। मॉल में 70 दुकानें बनाई गई है। चयनित को नौ वर्षों के लीज पर दुकान दिया जाएगा। इसी मॉल में मल्टी स्टोरी पार्किंग की भी व्यवस्था है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...