दरभंगा, मई 22 -- दरभंगा। दरभंगा मेडिकल कॉलेज में उपस्थिति एवं संचार प्रबंधन प्रणाली लागू कर दी गई है। यह कॉलेज की शैक्षणिक गतिविधियों को बेहतर करने में बड़ी भूमिका निभाएगी। अब छात्रों की उपस्थिति, समय सारिणी, कक्षा रद्द होने और परीक्षा के परिणाम की जानकारी सीधे शिक्षक, छात्र और अभिभावकों को मोबाइल फोन पर मिल जाएगी। दरभंगा मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अलका झा ने बुधवार को बताया कि प्रभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कक्षाओं में काफी संख्या में छात्रों की अनुपस्थिति का संज्ञान लिया। मामले का संज्ञान लेते हुए अनुपस्थिति की लेकर सूचना छात्रों के अलावा उनके अभिभावकों के मोबाइल पर भेजना शुरू किया गया। प्रक्रिया शुरू होते कक्षाओं में उपस्थिति में 95 प्रतिशत तक सुधार हो गया है। उन्होंने बताया कि एसएमएस के माध्यम से जानकारी दी जाती है। ऑनलाइन उपस्थ...