दरभंगा, जनवरी 12 -- दरभंगा। आगामी 23 फरवरी को होने वाले दरभंगा मेडिकल कॉलेज के स्थापना दिवस को लेकर एलुमनी एसोसिएशन सक्रिय हो गया है। रविवार को एसोसिएशन की बैठक अध्यक्ष डॉ. रमन कुमार वर्मा की अस्वस्थता के चलते सेक्रेटरी डॉ. सुशील कुमार की अध्यक्षता में हुई। इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि डीएमसी के पूर्ववर्ती छात्रों का डेटाबेस तैयार किया जाए। डॉ. सुशील कुमार ने बताया कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्र इससे एकजुट होंगे और एलुमिनी सशक्त बनेगा। स्टूडेंट डेटाबेस तैयार करने की जिम्मेवारी डॉ. हरि दामोदर सिंह को सौंपी गई है। वहीं, डॉ. भोला प्रियदर्शी ने भी सूची बनाने में सहयोग करने का आश्वासन दिया। बैठक में डॉ. ओम प्रकाश ने बताया कि एक्चुअल और वर्चुअल दोनों पद्धतियों से पूर्ववर्ती छात्र मुलाकात जारी रखें। उन्होंने पिछले दिनों मेड...