दरभंगा, जनवरी 24 -- दरभंगा। सरस्वती पूजा के उपलक्ष पर शनिवार को दरभंगा मेडिकल कॉलेज में छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। उनकी प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया। करीब तीन घंटे तक कार्यक्रम के दौरान श्रोता अपनी कुर्सियों से चिपके रहे। दरभंगा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. यूसी झा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके बाद अपनी प्रस्तुति से छात्रों ने समा बांधा। शुभम, श्वेता, मुस्कान, अमन व नेहा ने गीत और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति की। इनके अलावा भारती, सुचित्रा, अंशिका, जिया, तूलिका आर्यन, पीयूष, अमन, निधि, शोभित, सारिका, भव्या, प्रियांशी, सारिका व सत्यम की प्रस्तुतियों ने श्रोताओं की खूब तालियां बटोरीं। राजू, सुमन, अमित आदि ने भी लोगों का दिल जीत लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...