नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) सहित कई डॉक्टरों द्वारा दिल्ली मेडिकल काउंसिल (डीएमसी) में कामकाज प्रभावित होने का मुद्दा उठाए जाने के बाद अब दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने मामले को गंभीरता से लिया है। इसलिए काउंसिल के कार्यकारी समिति के दोबारा गठन के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए गए हैं।इसी क्रम में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (डीजीएचएस) और काउंसिल की कार्यकारी रजिस्ट्रार डॉ. वत्सला अग्रवाल ने एक दिशा निर्देश जारी कर राज्य चिकित्सा रजिस्टर (एसएमआर) को अपडेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसमें पंजीकृत डॉक्टर काउंसिल में आठ सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतदान कर पाएंगे। उम्मीद है कि अगले माह डीएमसी के कार्यकारी समिति के दोबारा गठन के लिए जल्दी चुनाव प्रक्रिया भी शु...