दरभंगा, जुलाई 5 -- दरभंगा। डीएमसीएच की रोगी कल्याण समिति (शासी निकाय) की बैठक सात जुलाई को दिन के 11 बजे से सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के भूतल स्थित प्रशासनिक कार्यालय के सभागार में होगी। बैठक में डीएमसीएच से जुड़ी योजनाओं व कार्यों की समीक्षा होगी। अधीक्षक सह सदस्य सचिव की ओर से बीएमएसआइसीएल के प्रबंधक को बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया है। साथ ही उप महाप्रबंधक परियोजना बीएमएसआइसीएल क्षेत्रीय कार्यालय को भी सूचना दी गई है। उनसे अनुरोध किया गया है कि वे भी अपने स्तर से पटना स्थित प्रबंधक को बैठक की जानकारी दें। इस संबंध में अधीक्षक सह सदस्य सचिव पत्र जारी किया गया है। इसकी प्रतिलिपि दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त सह अध्यक्ष रोगी कल्याण समिति को भी भेजी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...