दरभंगा, मई 6 -- दरभंगा। डीएमसीएच के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल भवन स्थित रेडियोलॉजी विभाग में सोमवार को अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी ने सीटी स्कैन मशीन को मरीजों की जांच के लिए सुपुर्द किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों को कई आधुनिक सुविधाएं मिल रही हैं। सीटी स्कैन की सुविधा मिलने से मरीजों को काफी लाभ पहुंचेगा। रेडियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार झा ने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले मरीजों के लिए जांच नि:शुल्क उपलब्ध है। उन्हें लाल कार्ड, पीला कार्ड, राशन कार्ड और आय प्रमाणपत्र में से किसी एक को लेकर जांच के लिए आना होगा। अन्य मरीजों के लिए न्यूनतम दर पर जांच उपलब्ध रहेगी। इस मौके पर रेडियोलॉजी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. इरफान अहमद सहित अन्य चिकित्सक भी मौजूद थे। बता दें कि गरीबी रेखा से ऊपर के मरीजों को सीटी एंज...