दरभंगा, जनवरी 17 -- दरभंगा। सांप का रेस्क्यू करने पहुंचे एक युवक को महंगा पड़ा। रेस्क्यू करने के दौरान विषैले सांप ने युवक को डस लिया। आनन फानन में शुक्रवार को सांप को बोतल में साथ लेकर वे इलाज के लिए डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग पहुंच गए। सांप पर नजर पड़ते मरीज और कर्मियों के बीच हड़कंप मचा रहा। कई घंटे तक वेट एंड वॉच में रखने के बाद युवक को डिस्चार्ज कर दिया गया। मामला पूरे दिन चर्चा में रहा। बहेड़ा थाना क्षेत्र के बलहा निवासी धीरज झा ने बताया कि चिकनी में एक व्यक्ति के घर में सांप घुस गया था। उनके पास न तो सांप के रेस्क्यू के लिए किट था और न ही इसके लिए वे अधिकृत थे। बावजूद इसके वे काफी समय से रेस्क्यू का काम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि वे पैसा नहीं लेते हैं। आने जाने के लिए वे केवल बाइक के पेट्रोल के लिए ही पैसे लेते हैं। रेस्क्यू कर स...