दरभंगा, अप्रैल 3 -- दरभंगा, नगर प्रतिनिधि। डीएमसीएच के ओपीडी की दवा भंडार से ब्लड प्रेशर की दवा काफी दिनों से नदारद हैं। इनके अलावा हृदय रोग को अन्य दवाएं भी नहीं मिलने के कारण मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। जो मरीज सक्षम हैं वे निजी दुकानों से दवा खरीदकर अपना इलाज जारी रख रहे हैं। जो सक्षम नहीं हैं वे इलाज का इरादा छोड़ भगवान के भरोसे जिंदगी जी रहे हैं। डीएमसीएच के ओपीडी की दवा की लिस्ट में ब्लड प्रेशर से पीड़ित मरीजों के लिए एम्पलोडीपिन और टेलीवास(20एमजी व 40 एमजी) दवा शामिल हैं। दोनों दवा करीब एक महीने से नदारद हैं। दवा के लिए मरीज काफी देर तक लंबी कतार में खड़े रहते हैं। जब काउंटर पर पहुंचने की बारी आती है तो पता चलता है कि वहां दवा ही उपलब्ध नहीं है। मायूस होकर वे दवा खरीदने को निजी दुकानों की ओर जाने को मजबूर हो जाते हैं।व...