दरभंगा, जुलाई 16 -- दरभंगा। फेफड़ों और सांस से संबंधित बीमारियों से परेशान मरीजों के लिए अच्छी खबर है। डीएमसीएच के टीबी एंड चेस्ट विभाग में फेफड़ों से संबंधित बीमारियों की जल्द पहचान व इलाज के लिए सोमवार को ब्रांकोस्कोपी की शुरुआत कर दी गई। अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी और उपाधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार की मौजूदगी में चिकित्सकों ने विभागाध्यक्ष डॉ. मोहन पासवान के नेतृत्व में दो मरीजों की ब्रांकोस्कोपी की। जिन मरीजों की ब्रांकोस्कोपी की गई इनमें सोनिया देवी और जेबा परवीन शामिल थीं। ब्रांकोस्कोपी की सुविधा फिलहाल शहर में केवल डीएमसीएच में उपलब्ध है। टीबी एंड चेस्ट विभाग के अध्यक्ष ने बताया कि जांच शुरू हो जाने से फेफड़ों और वायु मार्ग में संक्रमण, ट्यूमर आदि की त्वरित पहचान हो सकेगी। ब्रोंकोस्कोप को नाक या मुंह के माध्यम से फेफड़ों तक पहुंचाया जाएगा। ए...