दरभंगा, जून 5 -- दरभंगा। देश में कोरोना के रफ्तार पकड़ने को लेकर डीएमसीएच प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है। कोई भी संदिग्ध मामला सामने आने पर चिकित्सकों को मरीज की जांच कराने को कहा गया है। बुधवार को एक संदेह होने पर चिकित्सकों ने कोविड जांच के लिए एक मरीज को गायनी विभाग स्थित फ्लू कॉर्नर रेफर किया। फ्लू कॉर्नर में उसका सैंपल लेकर आरटीपीसीआर जांच के लिए उसे दरभंगा मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग भेज दिया गया है। फ्लू कॉर्नर में भी गुरुवार से कोरोना के संदिग्ध मरीजों की रैपिड एंटीजेन किट से जांच शुरू हो जाएगी। उपाधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार ने बताया कि किट बुधवार की शाम तक उपलब्ध हो जाएगा। बता दें कि गायनी विभाग स्थित फ्लू कॉर्नर में एंटीजेन किट से जांच के लिए नोडल ऑफिसर डॉ. अहसन हमीदी ने तीन जून को लैब टैक्नीशियनों की सूची जारी कर दी थी। ...