दरभंगा, दिसम्बर 16 -- दरभंगा। डीएमसीएच के सर्जरी विभाग में मरीजों के लिए सोमवार को नई सुविधा की शुरुआत की गई। पित्त और अग्नाशयी (पैंक्रियाज) नलियों की समस्याओं के निदान और उपचार के लिए विभाग के ओटी में आधुनिक ईआरसीपी मशीन स्थापित की गई। इस मशीन से मरीज का ऑपरेशन भी किया गया। ओटी में मशीन उपलब्ध हो जाने से पित्त और पैंक्रियाज की समस्याओं से जूझ रहे मरीजों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। मशीन का उद्घाटन अस्पताल अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी और उपाधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया। डॉ. शरद झा ने मरीज का ऑपरेशन किया। उद्घाटन के मौके पर अधीक्षक ने कहा कि मशीन के माध्यम से पित्त की पथरी, रुकावटें, ट्यूमर आदि का पता लगाकर उनका इलाज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक लचीली ट्यूब को मुंह के जरिए पेट और छोटी आंत तक डाला जाता है। एंडोस्कोप...