दरभंगा, जून 15 -- दरभंगा। विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर शनिवार को आईएमए के बैनर तले पांच दर्जन से अधिक चिकित्सकों ने डीएमसीएच के क्षेत्रीय ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान किया। दरभंगा मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अलका झा और डीएमसीएच अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी ने शिविर का उद्घाटन किया। इस मौके पर उपाधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार और आईएमए के सचिव डॉ. अमिताभ सिन्हा भी मौजूद थे। रक्तदान को लेकर चिकित्सकों के बीच उत्साह का माहौल था। निश्चेतना विभाग के अध्यक्ष सह आईएमए के जिला अध्यक्ष डॉ. हरि दामोदर सिंह ने सबसे पहले रक्तदान कर दूसरों का उत्साह बढ़ाया। इसके बाद नेत्र विभाग के अध्यक्ष डॉ. आसिफ शाहनवाज और गायनी विभाग की अध्यक्ष डॉ. पूजा महासेठ ने भी रक्तदान किया। इनके अलावा डॉ. रविन्द्र कुमार यादव, डॉ. भाग्यवर्धन, डॉ. धीरज, डॉ. अनुज, डॉ. अनुप्रिया, डॉ. ...