दरभंगा, अगस्त 25 -- दरभंगा। डीएमसीएच में जन्म प्रमाणपत्र बनाने के एवज में उगाही की जा रही थी। इससे आक्रोशित करीब एक दर्जन लोगों ने सोमवार को जन्म प्रमाणपत्र निर्गत करने के काउंटर पर जमकर हंगामा किया। वे उगाही के बावजूद प्रमाणपत्र के लिए कई दिनों से डाटा ऑपरेटर पर उन्हें दौड़ाने का आरोप लगा रहे थे। इस दौरान महीनों से जन्म प्रमाणपत्र के लिए बार- बार दौड़ रहा युवक शिकायत दर्ज कराने डाटा ऑपरेटर को जबरन साथ लेकर अधीक्षक कार्यालय पर पहुंचा। युवक की शिकायत सुनने के बाद उपाधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डाटा ऑपरेटर ध्रुव कुमार साह को जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र के प्रभार से मुक्त कर दिया। युवक ने डाटा ऑपरेटर का एक वीडियो भी बना लिया था जिसमें वह उगाही करने को लेकर माफी मांग रहा है। उगाही के खिलाफ दिलेरी दिखा आवाज उठाने वाले युवक न...