दरभंगा, फरवरी 19 -- दरभंगा। डीएमसीएच के न्यू सर्जिकल बिल्डिंग स्थित इमरजेंसी विभाग में मंगलवार रात करीब आठ बजे इलाज के दौरान महिला मोकीमा खातून (70) की मौत होने पर परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा। करीब तीन दर्जन परिजन वहां हंगामा करने लगे। वे ऑक्सीजन की कमी से मरीज की मौत होने का आरोप लगा रहे थे। घटना की सूचना पर बेंता थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी और निश्चेतना विभाग के अध्यक्ष डॉ. हरि दामोदर सिंह भी मौके पर पहुंचे। लोगों के समझाने पर वे शांत हुए। अधीक्षक ने मामले की जांच का भरोसा दिलाया। मृतका मोकीमा खातून लहेरियासराय थाने के पंडासराय बिचला टोला निवासी स्व. मो. कासिम की पत्नी थी। परिजन मो. इरफान ने बताया कि मरीज को सुबह 10 बजे इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था। उन्हें सांस फूलने व दमा की परेशानी थी।...