दरभंगा, सितम्बर 20 -- दरभंगा। बिरौल और विशनपुर थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में जख्मी युवती व एक बुजुर्ग की मौत इलाज के दौरान डीएमसीएच में हो गई। इसके बाद शुक्रवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम डीएमसीएच में कराया गया। बताया जाता है कि बिरौल थाना क्षेत्र सुपौल वार्ड नंबर 15 निवासी मो. सिकंदर की पुत्री सितारा परवीन (20) ट्रेन की चपेट में आकर जख्मी हो गई थी। परिजन बेबी खातून ने बताया कि सोमवार को सितारा घर से गंहूं पिसाने जा रही थी। इसी दौरान सुपौल स्टेशन से खुली ट्रेन के झटके से गिरकर जख्मी हो गई। डीएमसीएच में इलाज के दौरान गुरुवार की रात उसकी मौत हो गई। वहीं विशनपुर थाना क्षेत्र के बिसौल गांव निवासी उत्तम सहनी (64) सड़क हादसे में जख्मी होने पर इलाजरत थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...