दरभंगा, अगस्त 7 -- दरभंगा। डीएमसीएच परिसर में बीएससी नर्सिंग कॉलेज के छात्र राहुल कुमार की गोली मारकर हत्या के बाद मंगलवार की देर रात तक मचे बवाल को लेकर पुलिस बुधवार को पूरे दिन अलर्ट पर रही। नर्सिंग कॉलेज छात्रावास के अलावा इमरजेंसी विभाग में पुलिस बल को तैनात किया गया था। पुलिस के जवान परिसर में गश्त भी लगा रहे थे। नर्सिंग कॉलेज के छात्रों की गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर थी।इधर कार्रवाई के डर से नर्सिंग कॉलेज के अधिकांश छात्र स्वत: होस्टल को खाली कर वहां से निकल गए हैं। चंद छात्र ही होस्टल में मौजूद हैं। वहीं दूसरी ओर हमलावर प्रेम शंकर झा को बुधवार की देर शाम डीएमसीएच से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था। बताया जाता है कि उसकी हालत स्थिर है। इससे पूर्व पुलिस ने मंगलवार की रात मृतक राहुल कुमार का पोस्टमार्टम कराया। उसकी मौत की खबर सुनकर उ...