दरभंगा, मई 15 -- दरभंगा। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के आगमन को लेकर बुधवार को पूरे डीएमसीएच परिसर में बदला-बदला सा नजारा था। रातों रात अतिक्रमण हटाए जाने से परिसर की सड़कें चौड़ी दिख रहीं थीं। जो सड़कें कल तक अतिक्रमण और वाहनों की अवैध पार्किंग से कराह रहीं थीं, उनपर मरीजों को लेकर पहुंचने वाली एंबुलेंस बुधवार को सरपट दौड़ रही थीं। चिकित्सकों के वहां भी बिना रुके विभिन्न विभाग तक पहुंच रहे थे। पैदल गुजर रहे मरीजों को भी परेशानी नहीं हो रही थी। लोगों के मुंह से अनायास निकल रहा था-काश रोजाना ऐसी व्यवस्था रहे तो उन्हें परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी।भीषण अतिक्रमण की चपेट में रहने वाला इमरजेंसी विभाग चौराहा बुधवार काफी चौड़ा दिख रहा था। लोगों ने बताया कि मंत्री के आगमन को लेकर पुलिस ने मंगलवार की रात ही चौराहे को अतिक्रमण से मुक्त करा दिया था। न...